नई दिल्ली। पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते है। कतर की राजधानी दोहा में इन दिनों लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट हो रहा है। टूर्नामेंट का रोमांच फिलहाल अपने चरम पर है। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उन्होंने एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी भी की। इस मैच के बाद दिया बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के एक बयान ने भूचाल मचा दिया है उन्होंने कहा है कि उन्हें भारत बेहद पसंद है और वह दिल्ली आते-जाते रहते हैं। इतना ही नहीं, अख्तर ने यहां तक कह दिया है कि उनके पास आधार कार्ड भी है। अब भारत का होने के लिए उनके पास साबित करने को बाकी कुछ नहीं रह जाता है।
भारत – पाकिस्तान मैच को लेकर अक्सर ही शोएब अख्तर बयान देते ही रहते है एक बार फिर उन्होंने एशिया कप 2023 को लेकर कहा मैं चाहता हूं कि इस साल होने वाला एशिया कप पाकिस्तान में ही हो और इसके फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान टीमें आमने-सामने हों। मैं भारत में खेलना काफी मिस करता हूं। भारत ने मुझे बेहद प्यार दिया है। एशिया कप को पाकिस्तान या श्रीलंका में होना चाहिए ।