रायपुर। एक प्रण से आदिवासियों की शराब छुड़ा देने वाले पूर्व सांसद नंदकुमार साय ने एक और बड़ी प्रतिज्ञा कर ली है। साय को भरे मंच पर बुलाकर पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने यह ऐलान किया। नेताम ने ऐलान किया है कि जब तक भूपेश सरकार नहीं हटती साय बाल नहीं कटाएंगे।
नंद कुमार साय के कहने पर आदिवासियों ने छोड़ दी शराब
बता दें कि नंदकुमार साय वे नेता हैं जो अविभाजित मध्यप्रदेश में तीन बार एमएलए और तीन बार लोकसभा के सांसद के साथ ही 2 बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। उनके बारे में एक बात जग जाहिर है- जब साय ने आदिवासियों से शराब छोड़ने के लिए कहा तो आदिवासियों ने साय को ताना दे दिया। आदिवासियों ने कहा कि जैसे उनके लिए (साय के लिए) सब्जी में नामक है वैसे ही आदिवासियों के लिए शराब है। यदि वे नमक छोड़ देंगे तो आदिवासी शराब छोड़ देंगे। बस फिर क्या था साय ने उस दिन से प्रण करते हुए नमक खाना छोड़ दिया और आदिवासियों ने शराब पीना छोड़ दिया।
नंदकुमार साय ने 40 साल से नमक नहीं खाया
बता दें कि साय ने एक प्रण के चलते करीब 40 साल से नमक नहीं खाया है। इसी तरह के प्रण के बाद अब बुधवार को एक बार फिर उन्होंने प्रतिज्ञा की है कि छत्तीसगढ़ में जब तक भूपेश सरकार नहीं हटती तब तक वे बाल नहीं कटवाएंगे। उनके द्वारा इस तरह के प्रण लेते ही सोशल मीडिया के साथ ही प्रदेश की राजनीति में उनके नाम की चर्चाएं फिर शुरू हो गई हैं।
कौन हैं नंद कुमार साय, जानिए उनके बारे में
– बीजेपी के सीनियर आदिवासी लीडर
– गृह गांव भगोरा
– बचपन से खेती से जुड़े
– खुद खेतों में हल चलाते हैं
– पूर्वज गांव के पटेल (जमींदार) थे
– आज मालगुजारी वसूलते हैं
– गांव में चौपाल लगाते हैं
अमरजीत भगत बोले – कांग्रेस सरकार नहीं आई तो मूंछ मुंडवा लेंगे
इधर, नंदकुमार साय द्वारा सरकार नहीं आने तक बाल नहीं कटाने के ऐलान के बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार नहीं आई तो मूंछ मुंडवा लेंगे। उन्होंने भाजपा पर आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय को विश्व आदिवासी दिवस के दिन हटाया था। कांग्रेस की सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। एक बार फिर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी।
पूर्व सांसद नंदकुमार साय ने ली एक और कसम…क्या देखिए
https://fb.watch/jhhU3xgcav/