School cooker blast
जशपुर। रसोइए की अनुपस्थिति में स्कूल में मध्याह्न भोजन बना रहे तीन बच्चे कथित रूप से कुकर फटने से घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे को रोता-बिलखता देख उसकी बहन की सदमे में मौत हो गई। यह मार्मिक मामला छत्तीसगढ़ के कांसाबेल विकासखंड के जामटोली का बताया जा रहा है।
sister dies of shock after seeing injured student suffering
बता दें कि प्रदेश के बजट में इस बार रसोइयों के मानदेय में सिर्फ 300 रुपए की बढ़ोत्तरी किए जाने से रसोइए नाराज हैं, जिसके चलते अपनी मांगों को लेकर वे धरने पर बैठे हुए हैं। हालांकि, स्कूल से रसोइए के गायब रहने की जानकारी पहले ही स्कूल शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गई था।
cooker blast
रसोइयों के धरने पर रहने के कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा था। ऐसे में बच्चों के लिए खुद ही मेहनत कर भोजन की व्यवस्था की जा रही थी। कुकर में भोजन पकाते वक्त अचानक कुकर में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान चपेट में आने से तीन बच्चे घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
cooker blast in school
इन बच्चों का इलाज कांसाबेल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा था, लेकिन इसी दौरान अपने घायल भाई को रोता-बिलखता देख बहन को बड़ा सदमा लगा और उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहाना है कि अपने भाई का दर्द बहन सहन नहीं कर पाई और सदमें में उसकी मौत हो गई।
Jashpur cooker blast
स्कूल में खाना बनाते वक्त जो स्कूली बच्चे घायल हुए उनमें आकाश पिता पनसाय सिदार, स्वाति पिता लालू प्रसाद सिदार, राखी धुर्वे पिता सेवक धुर्वे हैं। जानकारी के मुताबिक इन घायलो का इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन इसी दौरान एक बच्चे की बहन की सदमे से मौत हो गई।
mid-day meal in school
इधर, अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रसोइयों की हड़ताल और भी मजबूत होती दिखाई दे रही है। रसोइयों का कहान है कि जब तक उनकी मांगे परी की जाएं।