छपरा । RJD Leader Sunil Rai इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बिहार के छपरा में बीते दिन मंगलवार को आरजेडी नेता का अपहरण के मामले में कार्रवाई हुई है। स्कॉर्पियो से आकर आरजेडी नेता सुनील कुमार राय (RJD Leader Sunil Kumar Rai) को उठाकर ले गए थे, इस मामले में पुलिस ने नेता को 24 घंटे के भीतर पहुंचकर छुड़ाया है।
मामले में पुलिस ने दी जानकारी
यहां पर इस मामले में पुलिस ने नेता को अपहरण करने की गुत्थी सुलझा ली है जहां पर छपरा एसपी गौरव मंगला ने बताया कि आरजेडी नेता सुनील कुमार राय को पुलिस ने डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है. इस कांड में शामिल दो बदमाशों की भी गिरफ्तारी की गई है. बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। यहां पर अपहरण करने का कारण बताया जा रहा है कि, जमीन के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुफस्सिल थाने में इस कांड को लेकर मामला दर्ज किया गया वहीं दूसरी ओर एसआईटी का गठन किया गया मामले को सुलझा लिया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
𝙅𝙪𝙣𝙜𝙡𝙚𝙧𝙖𝙟: 𝘼𝙙𝙟𝙚𝙘𝙩𝙞𝙫𝙚 𝙩𝙪𝙧𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙨𝙝𝙤𝙧𝙩 𝙛𝙤𝙧 𝘽𝙞𝙝𝙖𝙧
Chhapra: RJD leader Sunil Rai kidnapped at 4 AM from outside his office. The kidnappers had come in Scorpio. pic.twitter.com/CAxnv9iAFK
— Treeni (@TheTreeni) March 14, 2023