VOLCANO: इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी मेरापी बीते शनिवार को दोपहर में फट गया। खबरों के मुताबिक ज्वालामुखी फटने के कारण गर्म बादल आसपास के सात किलोमीटर तक फैल गए। बता दें कि मेरापी ज्वालामुखी इंडोनेशिया के योग्याकार्ता क्षेत्र में स्थित है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12 बजे (0500 GMT) फटा। बताया गया कि फटने के बाद 1.5 किमी का लावा को बहते देखा गया।
Video kejadian awanpanas guguran di #Merapi tanggal 11 Maret 2023 pukul 12.12 WIB dari stasiun CCTV Tunggularum-Sleman. Masyarakat diimbau untuk menjauhi daerah bahaya (jarak 7 km dari puncak Gunung Merapi di alur Kali Bebeng dan Krasak). pic.twitter.com/obgdVSKzk3
— BPPTKG (@BPPTKG) March 11, 2023
बयान में कहा गया है कि डेंजर जोन में रहने वाले लोगों को क्रेटर से 3 से 7 किलोमीटर के बीच किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए चेतावनी दी गई है। स्थानीय निगरानी चौकी, यूलिएंटो के अधिकारी का हवाला देते हुए, रॉयटर्स ने बताया कि किसी भी निवासी को निकाला नहीं गया है।अधिकारियों का कहना है कि यदि लावा निकलने में वृद्धि जारी रहती है और दूरी 7 किलोमीटर से अधिक होती है, तो संभावना है कि निवासियों को खाली करने की सिफारिश की जाएगी।
बता दें कि 2,963 मीटर ऊंचा (9,721 फीट) मेरापी इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है और पहले से ही देश के दूसरे सबसे ऊंचे अलर्ट स्तर पर था बता दें कि मेरापी आखिरी बार 2010 में भड़का था, जिसमें 350 से ज्यादा लोग मारे गए थे।