भोपाल। MP News एमपी में आप की एंट्री होने वाली है। राजधानी भोपाल में दिल्ली सीएम केजरीवाल पहुंच चुके हैं। यहां जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में हमनें 5 साल में 12 लाख लोगों को नौकरियां दी हैं। तो वहीं पंजाब में 1 साल में 27 हजार नौकरियां दी हैं। एमपी के युवाओं एक मौका देके देखों सभी को नौकरी देंगे। केजरीवाल ने कहा हमारी नियत साफ दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया है। एमपी में मौका मिलेगा तो यहां भी करके दिखाएंगे।
MP News सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के MP breaking news सीएम भगवंत मान भोपाल पहुंचे हैं। पार्टी की रुचि गुप्ता ने भोपाल के Hanger एयरपोर्ट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का स्वागत किया। उन्होंने कहा मुझे दोनों का स्वाग्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
MP News मध्यप्रदेश में आज कई राजनीतिक हलचलें होने वाली है। आज आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party यानि AAP का शक्ति प्रदर्शन हैं। इसके लिए दिल्ली Delhi के सीएम अरविंद केजरीवाल Arvind Kejrival आज भोपाल Bhopal पहुंचे हैं। आपको बता दें इसके साथ पंजाब के सीएम भगवंत Bhagvant Maan मान भी साथ में मौजूद रहेंगे। आम आदमी पार्टी का ये कार्यक्रम जंबूरी मैदान में होगा। जहां AAP की चुनावी जनसभा को केजरीवाल संबोधित करेंगे।
हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं — MP news
ऐसा माना जा रहा है कि आज होने वाली आम सभा में केजरीवाल चुनावों से पहले बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। आपको बता दें मप्र में राजनीतिक जमीन आम आदमी पार्टी तलाश रही है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्टेशन पर पहुंचना शुरू हो गया है। जहां उन्होंने नारे लगा कर सभी को एकट्ठा होने की अपील की है।
राजधानी में मंगलवार 14 मार्च के लिए ट्रैफिक व्यस्था को बदला गया है। भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। डीसीपी भोपाल ने ट्वीट कर कहा है कि 14 मार्च 2023 को भेल दशहरा मैदान भोपाल पर आयोजित राजनैतिक कार्यक्रम के दौरान दोपहर-12:00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात मार्ग एवं डायवर्सन व्यवस्था जन-सुविधा के लिए उपलब्ध हैं।
दोपहर -12 बजे से इस तरह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
– गोविंदपुरा टर्निग से अन्नानगर तिराहा, केरियर कालेज, सद्भावना चैराहा, भेल गेट न-6, महात्मा गांधी चैराहा, सिक्यूरिटी लाईन चैराहा, की ओर आने वाले मार्गों एवं भेल दशहरा मैदान पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित रहेगा। अतः इन मार्गों पर आवागमन करने से बचे एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का पर उपयोग करें।
– सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन : गोविंदपुरा टर्निग से अन्नानगर तिराहा, केरियर काॅलेज, सद्भावना चैराहा, भेल गेट न-6, महात्मा गांधी चैराहा, सिक्यूरिटी लाईन चैराहा, की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
वीर भूमि भोपाल आगमन पर स्वागत व अभिनंदन! 🙏🏻🇮🇳
आज भोपाल के Hanger एयरपोर्ट पर दिल्ली के ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी व पंजाब के सर्वप्रिय मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/kj7IGGw560
— Dr.ruchi gupta (@aapruchigupta) March 14, 2023
वैकल्पिक मार्ग
महात्मागांधी चैराहे से कैरियर काॅलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नम्बर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।
– चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टार्निग से महात्मागांधी चैराहे की ओर जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट प्वाईंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नम्बर 06, बरखेड़ा मार्केट महात्मागांधी चैराहे की ओर जा सकेंगे ।
– आईटीआई तिराहे से कैरियर कालेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्यूरिटी लाईन चैराहे से सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।
यात्री बसों का डायवर्सन
– होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
– सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा।
– इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
– गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।