रायपुर। अपने घर का सपना देख रहे हितग्राहियों से लगातार ठगी किए जाने खबरें आती रहती हैं। अब एक बार फिर छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपने घर का सपना देख रही एक महिला से जालसाजों द्वारा ठगी किए जाने की घटना सामने आई है। यहां आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर एक महिला से करीब 2 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया।
PM Awas Yojana
बता दें कि सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के नाम पर एक महिला से निगम अफसर बनकर एक व्यक्ति द्वारा 2 लाख रुपए ठग लिए गए। लेकिन इसी बीच महिला के बहन ने ठग द्वारा रुपए लिए जाने का वीडियो मोबाइल में बना लिया। महिला की बहन ने आरोप लगाया है कि निगम का अफसर बनकर उसकी बहन से घर दिलाने के नाम पर ठगी की गई है।
housing scheme
आरोपी ने महिला को झांसे में लेने के लिए योजना से जुड़ा हुए फ्रंट पेज का स्क्रीनशॉट बताते हुए ठगी की। हालांकि, पीड़ित महिला की बहन द्वारा ठगी का यह वीडियो बनाए जाने की जानकारी अब तक पीड़ित महिला को नहीं है। यह वीडियो बंसल न्यूज को उपलब्ध कराया गया है।
fraud in housing scheme
बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को साल 2015 में शुरु किया गया था। इस योजना को शुरू करने का मकसद समाज के निम्न आय वर्ग के लोगों को रियायती बजट में स्थायी आवास देने का है। यह योजना अन्य फायदों के साथ 20 वर्षों के लिए होम लोन पर 6.5 फीसदी की ब्याज़ सब्सिडी मुहैया करती है।
ousing scheme fraud
आपको बता दें की अब PMAY योजना के तहत आवेदन करने और होम लोन पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आय समूह EWS, LIG वर्ग के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। हालांकि मध्यम आय समूह यानी MIG एक व दो के ग्राहक PMAY योजना का लाभ उठाने के लिए आगामी 31 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस तरह आधी हो जाएगी लोन की रकम
अगर आपकी सालाना इनकम 6 लाख रुपये से कम है और आप वर्तमान ब्याज दर से लोन लेते हैं तो इस लोन में आपका जो भी ब्याज बनेगा उसमें 6 लाख तक की पूरी रकम पर 4% ब्याज की Subsidy मिलेगी और इस स्कीम से आपके लोन के रुपये आधे हो जाएंगे।