Meaning Of Natu-Natu Song : तेलुगू फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को वेस्ट ओरिजनल सांग का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। ऑस्कर अवॉर्ड नाइट के दौरान सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर ‘नाटू नाटू’ गाने पर परफॉर्मेंस भी दी। नाटू नाटू गाने को मिल अवॉर्ड को लेकर अब दुनियभर में चर्चा होने लगी है। सबसे ज्यादा लोग यह जानना चाहते है कि आखिर नाटू नाटू का मतलब क्या होता है।
क्या है नाटू का मतलब?
दरअसल, यह गाना हिंदी गाने नाचो नाचो से सबंधित है, जिसे तमिल में नट्टू कूथु कहते है वही कन्नड़ में इसे हल्ली नातु कहते हैं। अब बात करते है नाटू नाटू की, तो नाटू का हिंदी में मतलब नाचना होता है। इस गाने से लोगों को बताया गया है कि उनकी तरह नाचए जैसे लोकदेवता नाचते हैं, बच्चे बरगद के पेड़ के नीचे नाचते हैं। बता दें कि इससे पहले गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था।
कहां शूट हुआ ये गाना
आपको बता दें कि यह गाना यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में शूट किया गया था। इसके लिए बकायदा सरकार से अनुमति ली गई थी। गाने में दिखाई देने वाला फव्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति भवन का है। गाने को उस समय शूट किया गया था जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध नही चल रहा था।