सीधी। लोन लोग अपनी कुछ जरुरत को पूरा करने ,घर बनाने आदि कामों के लिए लेते है। इसके सारे नियम भी रहते है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे लोन की क़िस्त न चुकाने पर फाइनेंस कंपनी के लोग गुंडई करने पर उतर आये। लोन की किस्त जमा नहीं हुई तो फाइनेंस सहकर्मी ने महिला सहित दूधमुहें बच्चे को ही उठा लिया।
दरअसल 1050 रुपये लोन की किश्त न चुकाने पर महिला और उसके दूध मुंह बच्चे को ही उठा लिया। महिला और बच्चे का रो रो के बुरा हाल हो गया लेकिन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अपनी दबंगई पर अड़े रहे। भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने आदिवासी क्षेत्र के डेवाडाड़ गाँव की निवासी महिला के साथ ये क्रूरता की है । ये पूरा मामला सीधी शहर में स्थित है भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है।