भोपाल। MP News चुनावी माहौल में नेताओं की बयान बाजी और उस पर पलटवार तेज हो गया है। तो वहीं नेताओं द्वारा एक—दूसरे पर निशाने बाजी भी कम नहीं हो रही। इसी सांसद साघ्वी प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं बन सकता, यह राहुल गांधी ने सिद्ध कर दिया। साघवी ने ये बात संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर कही।
क्या कहा साघवी ने — mp news
साघवी ने चाणक्य ने कहा है विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी mp breaking news देशभक्त नहीं बन सकता यह राहुल गांधी ने सिद्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि आप भारत में रहकर भारत का अपमान कर रहे हैं। आप भारत के नहीं हो ये मान लिया हमने। क्योंकि आपकी माताजी इटली की हैं। भारत की जनता ने आपको सांसद चुना। आप विदेश में बैठकर कहते हो कि हमें संसद में बैठने का अवसर नहीं मिल रहा है। इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती। मैं ऐसे राहुल गांधी को धिक्कारती हूं। इन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करना चाहिए। ये कैसी राजनीति कर रहे हैं। इन्हें राजनीति का मौका नहीं देना चाहिए।
संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर आज से पांच ट्रेनों को हाल्ट दिया जा रहा है। आज यानि 11 मार्च को दोपहर में भोपाल दाहोद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर भोपाल सांसद ने रवाना किया। इस मौके पर राहुल गांधी पर भोपाल सांसद ने प्रतिक्रिया की। आप को बता दें कि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि निरंतर प्रयासों से संत हिरदाराम नगर के निवासियों की सहूलियत को देखते हुए संत हिरदाराम नगर 5 गाड़िया रुकेगीं। हुजूर विधानसभा के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि संत हिरदाराम नगर रेल्वे स्टेशन पर 5 ट्रेनों के स्टॉपेज को मंजूरी मिली है जिसमें इन पांच ट्रेनों को शामिल किया गया है।
– पंचवेली एक्सप्रेस
– भोपाल-दाहोद पैसेंजर
– इंदौर बिलासपुर
– भोपाल-इंदौर पैसेंजर
ये सभी ट्रेनों का संत हिरदाराम नगर में स्टॉपेज होगा। इन ट्रेनों के स्टॉपेज से संत नगर वासियों सहित भोपाल के नागरिकों को संत नगर के ट्रेन रूट से आवागमन में सहूलियत होगी। इससे न केवल नागरिक सुविधाओं के द्वारा खुलेंगे बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी।
माननीय सांसद भोपाल, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा *संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर* गाड़ी संख्या ,19343/19344 इंदौर-भण्डारकुण्ड/छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस, 22631/22632 मदुरै-बीकानेर-मदुरै अनुव्रत एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ। pic.twitter.com/YYPYwOgA4c
— DRM BHOPAL (@BhopalDivision) March 11, 2023