Agniveer Recruitment 2023 Apply Date Extended: अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अब आवेदन की तारीख बढ़ गई है जो पहले 15 मार्च निर्धारित थी। इसके लिए आप आवेदन 20 मार्च तक वेबसाइट पर कर सकते है।
वेबसाइट पर होगा आवेदन
आपको बताते चले कि, परीक्षा के लिए अग्निवीर में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार जिनकी आयु 17 से 21 वर्ष है, वे 20 मार्च तक सेना की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसकी चयन परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। इस परीक्षा को लेकर कर्नल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि भर्ती में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा.उन्होंने बताया कि 10वीं के बाद दो साल की आईटीआई कोर्स पर 20 अंक बोनस और तीन वर्ष के आईटीआई कोर्स पर 30 बोनस अंक और 12वीं के बाद एक वर्ष के डिप्लोमा पर 30 अंक बोनस, दो वर्ष के डिप्लोमा पर 40 अंक बोनस और तीन वर्ष के डिप्लोमा पर 50 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे।
भारतीय सेना ने निकाली अग्निवीर परीक्षा
आपको बताते चलें कि, केंद्र सरकार की ओर से अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा.अग्निवीर चार वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है.उन्होंने बताया कि जिले के जो भी इच्छुक युवा अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं।