NHAI facilities and toll free number: नेशनल हाईवे पर अक्सर आपकी गाड़ी पहुंच ही जाती होगी जहां पर जगह-जगह टोल प्लाजा बने होने पर टैक्स भरकर आगे निकला जा सकता है। क्या आपको पता है अगर हाइवे के दौरान अगर कोई इमरजेंसी आ जाए तो नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI आपको कौन सी सुविधाएं देती है। जिसके लिए फ्री टोल नंबर प्रदान किए जाते है।
जानिए NHAI क्या देती है सुविधाएं
आपको बताते चलें कि, नेशनल हाईवे पर NHAI द्वारा कई सारी सुविधाएं दी जाती है, जो इस प्रकार है-
1- हाईवे पर अचानक से मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपको हेल्पलाइन नंबर 8577051000 या फिर 7237999911 पर कॉल कर सकते हैं. NHAI की एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी, ये सुविधा बिल्कुल मुफ्त होती है. यदि आपको फर्स्ट एड की जरूरत होती है तो तुरंत आपको दी जाती है। यहां पर दुर्घटना गंभीर होती है तो भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
2- यदि आपकी गाड़ी खराब हो गई है और उसे टो करने की जरूरत है तो NHAI आपकी मदद करेगा. आप हेल्पलाइन नंबर 8577051000 और 7237999955 पर कॉल कर क्रेन मंगवा सकते हैं. इसके अलावा आपको मैकेनिक भी उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा यदि हाइवे में चलते वक्त आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है तो आप टोल फ्री नंबर 8577051000, 7237999944 पर कॉल कर सकते हैं. आपको कुछ लीटर पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा।