TJMM Box Office Collection Day 3: इन दिनों सिनेमाघरो में जहां पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म धमाल मचा रही है वहीं पर रिलीज के पहले दिन से फिल्म बंपर कमाई कर रही है। दूसरे दिन की कमाई के मुकाबले फिल्म ने तीसरे ने अच्छी कमाई की है।
जानिए फिल्म का कलेक्शन
आपको बताते चलें कि, फिल्म ने पहले ही दिन 15.73 करोड़ रुपये बटोर लिए थे. वहीं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने दूसरे दिन 10.34 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसमें फिल्म ने 10.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 36.17 करोड़ रुपये हो गया है। बताया जा रहा है कि, फिल्म के रिलीज के बाद मेकर्स द्वारा वीकेंड पर एक बार फिर कलेक्शन बढ़ने का अनुमान लगा रहे है।
डिंपल कपाड़िया ने निभाया किरदार
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में डिंपल कपाड़िया, अनुभव सिंह बस्सी और बोनी कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी नए जमाने के प्यार की कहानी दर्शाती है। लव रंजन इससे पहले ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं।