whatsapp व्हाट्सएप द्वारा आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए बदलावों के लिए पेश किया जाता है। इसी के तहत अब एक और नए बदलाव के तहत व्हाट्सए यूजर्स के लिए किसी भी ग्रुप के मेंबरों के बारे में सही जानकारी और पहचान कर पाना आसान होने वाला है। जानकारी के मुताबिक एंड्रॉइड 2.22.25.10 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा के लिएनई सुविधा की घोषणा की गई है। जहां चैट में फोन नंबर पर पुश नाम बटन के जरिए संदेश बबल के भीतर नामों को प्राप्त किया जा सकता है। इसके जरिए अज्ञात समूह प्रतिभागियों की पहचान करना आसान होगा।
रोल आउट कर दिया जाएगा
इसके अलावा, आईओएस 23.1.75 अपडेट के लिए व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के बाद इस फीचर के लिए जारी कर दिया गया है। जब हम किसी अज्ञात समूह सदस्य से संदेश प्राप्त करते हैं तो फोन नंबर के बजाय चैट सूची में पुश नाम दिखाई देता है। ऐसे में जब तक हम नंबर सेव नहीं करते थे तब तक नए संपर्क की पहचान नहीं की जा सकती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नंबर के लिए सेव किए बिना ही हम ग्रुप में मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की पहचान आसानी से कर सकते हैं। फिल्हाल यह सुविधा कुछ बीटा परीक्षकों के लिए उपलब्ध है जो TestFlight ऐप से iOS के लिए WhatsApp बीटा का नया संस्करण अपडेट करेंगे। और आने वाले दिनों में इसे और भी अधिक लोगों के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
बता दें कि अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप लगातार बदलाव करता है। अब कुछ और अन्य ऐसे बदलाव होने वाले हैं, जिनसे यूजर्स के लिए चैटिंग करने का तरीका ही बदल जाएगा। व्हाट्सएप ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई फीचर अपडेट करती रहती है। ऐसे में सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक और नया अनुभव व्हाट्सएप के इस बदलाव के साथ मिलने वाल है।