CG Liquor Ban
रायपुर। चुनावी माहौल शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर कवायद शुरू हो गई। प्रदेश में शराब बंदी किए जाने के किए गए बादे को पूरा किए जाने के लिए काम शुरू हो गया। बता दें कि सीजी में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शराब बंदी को लेकर बात कही थी। अब यह घोषणा चुनाव से पहले पूरी की जा सकती है।
there will be liquor ban in Chhattisgarh before elections
इस संबंध में प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जानकारी दी है कि शराब बंदी के लिए सरकार द्वारा गठित की गई टीम अध्ययन करने के लिए बिहार निकल चुकी है। बिहार के बाद यह टीम मिजोरम भी पहुंचेगी। यहां किए गए अध्ययन की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ आने के बाद सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके बाद प्रदेश में शराब बंदी को लेकर फैसला लिया जाएगा।
there will be liquor ban in chhattisgarh
हालांकि, मंत्री लखमा ने यह भी साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में शराब बंदी होगी यह कहा जाना अभी जल्दबाजी होगी। वहीं प्रदेश के बस्तर क्षेत्र में पूजा-पाठ में भी शराब का उपयोग होने के चलते यहां शराब बंदी का असर नहीं होने की बात भी मंत्री ने कही है।
there will be liquor ban in cg
इस दौरान लखमा ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। कहा कि बीजेपी शराबबंदी के मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है। बीजेपी के नेता झूठ बोलते हैं। इसीलिए शराब बंदी जैसे मुद्दों पर होने वाली बैठकों में वे अपने मेंबर को नहीं भेजते।
there will be liquor ban
बता दें कि शराबबंदी का मुद्दा गर्मते ही कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो गया है। मंत्री कवासी लखमा द्वार दिए गए बयान पर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब प्रदेश में शराबबंदी नहीं करनी थी तो गंगाजल हाथ में लेकर कसम क्यों खाई। इसका खमियाजा कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बता दें कि शराब बंदी के लिए बनाई गई कमेटी इससे पहले भी कई जगहों पर सर्वे करने के लिए जा चुकी है।