7th Pay Commission: जहां पर आज होली का शुभ अवसर है इस खास मौके पर कई लोगों के लिए उम्मीदों का बाजार सज गया है। इस बीच ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली के बाद बड़ी खुशखबरी आ सकती है। जिसके साथ ही महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी होने की खबर मिल रही है जहां पर 4 फीसदी के बराबर महंगाई भत्ता बढ़ सकता है।
सरकार कर सकती है डीए में इजाफा
आपको बताते चलें कि, केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी मिलने वाली है जहां पर यह 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद महंगाई राहत बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगी. इसका मतलब है कि कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होगा। बताते चलें कि, इससे पहले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता यानी डीए और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में आखिरी बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया था। माना जा रहा है कि, महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी होने के साथ केंद्र की सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से 26 हजा रुपये कर सकती है।
पुरानी पेंशन का मिल रहा विकल्प
आपको बताते चलें कि, . राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को अधिसूचित किए जाने की तारीख यानी 22 दिसंबर 2003 से पहले विज्ञापित और अधिसूचित पदों पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन 1972 अब 2021 पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने का मौका है।