शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। होली पर्व व शब-ए-बारात को दृष्टिगत रखते हुए त्योहार में आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस ने वाहन से फ्लैग मार्च किया। कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से निकाला गया। जो नईसड़क, नाथवाड़ा, कसेरा बाजार, आजाद चौक, सोमवारिया, मगरिया, महूपुरा, महाराणा प्रताप चौराह, ज्योति नगर, लालघाटी बस स्टैण्ड से होते हुए पुनःपुलिस लाईन पहुँचा।
कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर ने संयुक्त रूप से जिले व शहर वासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस कराना है। उन्होने बताया कि जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। वज्र वाहन, सीसीटीवी सर्विलांस वाहन भी तैनात किए गए हैं जो पल-पल की नजर रखेंगे। इसी तरह सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम से शहर में लगे कैमरों से भी पुलिस अधिकारी नजर रखेंगे और गड़बड़ी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च में एएसपी टी.एस.बघेल, जिला होमगार्ड कमाण्डेंट विक्रम मालवीय, एसडीओपी दीपा डोडवे, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, यातायात थाना प्रभारी सत्येन्द्र राजपुत, सुबेदारगण रवि वर्मा, सीमा मोर्या, दीपिका डावर सहित पुलिस कर्मचारीगण व महिला पुलिस कर्मचारीगण सहित जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल के पुलिस फोर्स कर्मचारीगण 22 शासकीय वाहनों, वज्र वाहन में उपस्थित थे।