Pushpendra Pal Singh passed away : राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार और माखनलाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहे पुष्पेंद्र पाल सिंह सिंह (पीपी सर ) का निधन हो गया। सोमवार की देर रात हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया है। पुष्पेंद्र पाल सिंह के निधन से पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति हुई है।
जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र पाल सिंह सोमवार को देर रात हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि पुष्पेंद्र पाल सिंहह राजधानी को बड़े पत्रकारों में से एक माने जाते थे। वह रोजगार और निर्माण अखबार के संपादक थे। वह माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्राध्यापक भी रह चुके हैं।
पीपी सर के नाम से मीडिया जगत में मशहूर थे
पुष्पेन्द्र पाल सिंह का मंगलवार दोपहर 03 बजे भदभदा विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दें कि पुष्पेंद्र पाल सिंह पीपी सर के नाम से मीडिया जगत में मशहूर थे, सबसे बड़ी बात यह है कि वह बच्चों को रोजगार दिलाने में मदद करते थे। वह पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के मध्य प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष भी थे।
जनसम्पर्क के क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव
पुष्पेंद्र पाल सिंह को पत्रकारिता, मीडिया अध्यापन एवं जनसम्पर्क के क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव था, जिसमें वर्ष 2003 से वर्ष 2015 तक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। पर्यावरण-संचार पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से पत्रकारिता में स्नातक और समाज शास्त्र एवं प्राणी विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर उपाधि तीन वर्षों का आकाशवाणी के साथ कार्य करने का अनुभव रहा।
लेखों का प्रकाशन उनके नाम से किया जाता रहा है
कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन, फ्लोरिडा विश्वविद्यालय, यू.एस.ए. में मीडिया अध्ययन एवं डिजिटल जर्नलिज्म पाठ्यक्रम के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। चीन, इंडोनेशिया और अन्य देशों की मीडिया संबंधी यात्रायें उन्होंने की।, अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलनों, संगोष्ठियों और कार्यशालाओं में सहभागिता प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेखों का प्रकाशन उनके नाम से किया जाता रहा है।
योगदान के लिए सम्मान मिल चुका है
गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता पुरस्कार, पंजाब कला एवं साहित्य अकादमी, जालंधर का विशेष पत्रकारिता सम्मान, डॉ. सी. वी. रमन विज्ञान कम्युनिकेटर पुरस्कार, उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए ठाकुर वेद राम पुरस्कार, विज्ञान श्री पुरस्कार, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग का पत्रकारिता सम्मान, भोपाल के माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय का लोकप्रिय शिक्षक के लिए रामेश्वर गुरु सम्मान, वर्ष 2018 के लिए पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के नेशनल अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट चैप्टर चेयरमैन’ अवॉर्ड मिल चुके है। वर्ष 2020 से पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के नेशनल अवॉर्डस में जनसम्पर्क क्षेत्र के लिए “कोरोना वॉरियर अवॉर्ड”, ग्लोबल मीडिया एजुकेशन काउंसिल द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान वर्ष 2022 में मीडिया और कम्युनिकेशन एजुकेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान मिल चुका है ।
माध्यम में प्रधान संपादक
वर्तमान में पुष्पेंद्र पाल सिंह मध्यप्रदेश शासन के उपक्रम मध्यप्रदेश माध्यम में प्रधान संपादक एवं मध्यप्रदेश सरकार के साप्ताहिक समाचार-पत्र रोजगार और निर्माण के संपादक के रूप में कार्यरत और पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी, भोपाल के चेयरमैन थे।