CG Weather Alert
बीते दिनों अचानक बदले मौसम के चलते जगह-जगह बारिश हो रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी आने वाले 48 घंटों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है। today CG weather मौसम विभाग रायपुर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दक्षिण कोंकण से लेकर छत्तीसगढ़ के मध्य भागों तक एक द्रोणिका बना हुआ है, जिसका वितार मध्य समुद्र तट से 0.9 किलोमीटर तक है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं आने वाले 48 से 72 घंटों के अंदर आकाश बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर के साथ ही सरगुजा संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ आंधी भी चल सकती है।
Advertisements