शाजापुर/आदित्य शर्मा : पुलिस प्रशासन होली से पहले ही पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है ताकि लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में जिले सहित नगर में होली व धुलण्डी का त्योहार हर्षोल्लास और सद्भावना के साथ मनाएं इसके लिए एसपी जगदीश डावर ने लगभग 3 घंटे तक पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर नगर के कई र्ईलाको के गली-मोहल्लो में भ्रमण कर समुदाय के लोगो से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारी को दिये।
एसपी डावर ने भ्रमण के दौरान वार्डवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि होली धुलण्डी बेहद भाईचारे का त्यौहार है ऐसे में सब मिलजुलकर हंसी-खुशी त्यौहार को मनाएं और अगर कोई रंग में भंग डालने का काम करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्हौने अपील करते हुए स्थानीय समुदाय के लोगो से कहा कि पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें। वहीं कई बार बाइक पर एक साथ तीन तीन लोग बैठकर हुल्लड़बाजी करते हुए नजर आते हैं ऐसे में माहौल खराब होता है। होली और धुलण्डी का त्योहार आपसी प्यार प्रेम और भाईचारे के संदेश का त्योहार माना जाता है लेकिन कई बार कुछ असामाजिक तत्व और हुड़दंगी त्योहार में खलल डालने का भी काम कर देते हैं उनसे सतर्क रहे और पुलिस का सहयोग करें।
भ्रमण के दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया, कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, यातायात थाना प्रभारी सत्येन्द्र राजपुत, सुबेदारगण रवि वर्मा, सीमा मोर्या, दीपिका डावर सहित पुलिस कर्मचारीगण व महिला पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहा।