मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना को लांच कर दिया है। सीएम शिवराज ने इस दौरान भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंची महिलाओं की उपस्थित में इस महत्वाकांक्षी योजना को लांच किया है। इस दौरान सीएम शिवराज ने खुद लाडली बहना योजना का पहला फॉर्म भरवाया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम में उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी देते हुए कहा है कि तुम्हारा बेटा, भाई अभी जिंदा है। जब तक में मुख्यमंत्री हूं तब तक मेरी बहनों को पैसे मिलते रहेंगे। उन्होंने का कि बहने किसी के झांसे में नहीं आए। गांवों में ग्राम पंचायत और शहरों के वार्डो में शिविर के माध्यम से फॉर्म भरवाए जाएंगे। फॉर्म भरवाने से पहले सूचना भी दी जाएगी।
क्या है लाड़ली बहना योजना?
आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रूपये डाले जाएंगे। योजना के लिये 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे। परीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी। आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। बहनों के खातों में 10 जून से राशि आना शुरू हो जाएगी। प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे जमा होंगे।
जन्मदिन के मौके पर किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री शिवराज ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपने परिवार के साथ पौधारोपण किया। सीएम सीएम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा की आज अपने जन्मदिन पर भोपाल के स्मार्ट पार्क में सपरिवार पौधरोपण कर अप्रतिम आनंद की अनुभूति हुई। इस अवसर पर मां नर्मदा और बाबा श्री महाकाल से यही प्रार्थना करता हूं कि आपकी कृपा से संपूर्ण मध्यप्रदेश सदैव हरा-भरा व समृद्ध रहे और हर घर धन-धान्य तथा खुशियों से भरा रहे।