भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार देर शाम तेज हवाए चलीं, बारिश होने लगी। हालांकि, सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था, जो शाम होते-होत और बदल गया। बारिश होने के चलते मौसम में ठंडक घुल गई। धार जिले में आकाशीय बिलजी गिरने से एक महिला की मौत होने की जानकारी है।
वहीं मौसम विभाग ने भी आने वाले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात भी बारिश जारी रहने के आसार जताए जा रहे हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में अचानक बदले मौसम के चलते प्रदेशभर के कई जिलों में बारिश हुई। आगर मालवा में ओले गिरे तो वहीं तेज बारिश होने से शाजापुर में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं बारिश के साथ चली तेज आंधी के कारण खंडवा में भी खेत में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई।
इन फसलों को ज्यादा नुकसान
– गेहूं की खड़ी फसल बिछ गई
– लहसुन
– प्याज
– मसूर
आने वाले दिनों में मौसम
– 4-5 मार्च : इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन में बारिश हो सकती है।
– 6-7 मार्च : शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर में हल्की बारिश हो सकती है।
इस बदले मौसम के चलते गेहूं की फसल को ही सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। भोपाल, इंदौर में भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं रतलाम और राजगढ़ तेज बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया। बैतूल और राजगढ़ में भी पानी गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
ग्वालियर में जोर की आंधी चलने से लोगों को परेशानी हुई तो वहीं खरगोन में गरज-चमक के साथ मौसम बदला और शाम को बारिश शुरू हो गई। उधर भोपाल के पास रायसेन जिले में लगातार दूसरे दिन बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग की मानें तो इस बारिश और बादलों के कारण चलते तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा। वहीं तीन दिन बाद गर्मी बढ़ सकती है। आने वाले 1-2 दिन मैसम ऐसा ही रह सकता है। उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।