Congress health minister invited to join BJP
भोपाल। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने आने वाले चुनावों को लेकर कमर कस ली है। कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक अलग तरह की खबर भी निकलकर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के गुना से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बड़ा बयान देते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को बीजेपी शामिल होने का न्योता दे दिया है।
Madhya Pradesh
बीजेपी के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को यह न्योता देते हुए कहा है कि कांग्रेस में लायक लोगों की कद्र नहीं है। यहां बता दें मंत्री सिसोदिया के रिश्ते में टीएस सिंहदेव समधी लगते हैं।
Minister Mahendra Singh Sisodia
यहां बता दें कि सिंहदेव द्वारा आरएसएस की तारीफ किए जाने के बाद मंत्री सिसोदिया द्वारा उन्हें यह न्योता दिया गया है। अब राजनीति में इस तरह की बायनबाजी होने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है।
Chhattisgarh
बता दें कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की लगातार अनदेखी किए जाने की खबरें आती रहती हैं, जिसको लेकर उनके समर्थकों द्वारा हंगामा भी किया गया है। माना जा रहा है कि इन्हीं बातों को लेकर उन्हें बीजेपी में आने का निर्णय लिया गया है।
Health Minister TS Singhdev
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के आयोजन में भी कुछ इस तरह की घटना घटी थी। बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े शामिल हुए थे। यहां भी टीएस सिंह देव के समर्थकों की उपेक्षा हुई थी। इससे पहले हुए राज्योत्सव में भी यही हाल देखने को मिला था।
invited to join BJP
जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर में आयोजित राज्योत्सव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था। वही कांग्रेसियो ने कहा था कि स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का एक बार भी नाम नहीं लिया गया। साथ ही प्रदेश स्तर के नेताओं को मंच पर जगह भी नहीं दी गई।.