रीवा। MP Big News : एमपी की पहचान में एक बड़ा बदलाव हो गया है। mp breaking news जी हां अभी तक एमपी में 52 जिले थे। लेकिन अब इसमें एक नाम और जुड़ गया है। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार अब एमपी में रीवा से मऊगंज अलग होकर नया जिला बन गया है। आपको बता दें इसकी औपचारिक घोषणा सीएम ने कर दी है। mp hindi news कलेक्टर ने सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल को नए जिला बनाए जाने के लिए अपना प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद अब मऊगंज 53वां जिला बन गया है।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि मेरे भाइयों-बहनों,आज से मऊगंज को जिला बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी और 15 अगस्त को इस जिला मुख्यालय पर झण्डा फहराया जायेगा। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई,शुभकामनाएं
बदल जाएगा ये — MP Big News :
आपको बता दें विभाग द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया है उसके अनुसार अब इसमें 1070 गांव शामिल होंगे। तो वहीं इसमें 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के सम्मिलित किए गए हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तीन तहसीलें मऊगंज, नईगढ़ी और हनुमाना इसी नए जिले में आ सकती हैं। गौरतलब हैं कि बता दे कि मऊगंज को जिला बनाने की बात हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2008 में ही कही थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते ऐसा नहीं कर पाया। लेकिन इसकी अब घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें वर्तमान में रीवा जिले की आबादी 23 लाख 61 हजार 723 है। जिसमें 12 तहसीलें शामिल है। हालांकि अभी जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसमें मुताबिक जिले मऊगंज में इन 12 तहसीलों में से 3 तहसीलें हनुमना, मऊगंज एवं नईगढ़ी को शामिल किया जाएगा।