Cooling Gel Mattress : देशभर में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू का दिया है। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। गर्मी आने से पहले अगर आप AC या Cooler खरीदने का मन बना रहे है तो आपको ये खर्चा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बाजार में एक ऐसा चादर (Cooling Gel Mattress) आया है, जो बेड पर आपको बर्फ की तरह ठंडक देने का काम करेगा। इस खास चादर की गर्मियों के मौसम में इतनी डिमांड रहती है कि स्टॉक ही खत्म हो जाता है।
कैसी है चादर, क्या है कीमत (Cooling Gel Mattress)
इस चादर का नाम है Cooling Gel Mattress इसे आप Amazon से खरीद सकते है। इस चादर की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत बहुत ही कम होती है। यह चादर आपको करीब 700 रूपये से लेकर 900 रूपये तक का मिल जाएगा। इस खास किस्म के चादर (Cooling Gel Mattress) में एक प्रकार का जेल होता है जो गर्मी में ठंड़क देने का अहसास कराता है। इतना ही नहीं इसे पलेट कर सोने में भी यह आपको ठंडक देता है।
कंपनी का बड़ा दावा
इस चादर (Cooling Gel Mattress) को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस चादर का इस्तेमाल करने से कूलर या एसी की जरूर नहीं होती है। इस चादर (Cooling Gel Mattress) को आपको मात्र बिछाना होता है, लेकिन इस चादर को जमीन पर नहीं बिछाना है। चादर (Cooling Gel Mattress) को सिर्फ बेड या किसी गद्दे पर ही बिछाना है या फिर लपेट कर सोना है।
चादर की क्या खासियत (Cooling Gel Mattress)
चादर (Cooling Gel Mattress) की खासियत की बात करें तो इस चादर में कोई पंखा या एसी नहीं लगा होता है और यह चादर कोई आवाज और कंपन्न नहीं करती है। आपने देखा होगा की आमतौर पर आपके बेड पर बिछे चादर (Cooling Gel Mattress) गर्मी में गर्म हो जाते है। लेकिन इस चादर (Cooling Gel Mattress) में ऐसा कुछ नहीं है। यह गर्मी के मौसस में काफी ठंड़ा रहता है। इसे लपेटकर सोने में भी यह आपको गर्मी का अहसास नहीं होने देता।