Jethalal: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानी दिलीप जोशी को जान से मारने की धमकी दी गई है। कुछ दिन पहले ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को भी धमकी दिलीप जोशी मिली थी। जोशी के घर के आस-पास हथियारबंद 25 गुंडे घूमते नजर आए हैं। जैसे ही किसी अनजान शख्स ने 1 फरवरी को यह खबर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचाई। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और जोशी को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
नागपुर कंट्रोल रूम को 1 फरवरी को एक कॉल मिली थी जिसमें दावा किया गया था कि 25 लोग हथियारों और बंदूकों से लैस शिवाजी पार्क स्थित दिलीप जोशी के आवास के बाहर हैं। खास बात यह है कि ये वही कॉल थी जिसमें फोन करने वाले ने मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के आवासों पर बम लगाए जाने की चेतावनी भी दी थी।
कॉल करने वाले ने कहा कि उसने 25 व्यक्तियों के बारे में चर्चा सुनी थी जो इन गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुंबई पहुंचे थे। बता दें कि नंबर का पता लगा लिया गया है और वह एक ऐसे लड़के से जुड़ा हुआ है जो दिल्ली में एक सिम कार्ड फर्म के लिए काम करता है। मामला सामने आने के बाद शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को तुरंत नागपुर कंट्रोल रूम द्वारा सूचित किया गया, ताकि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस अब असली कॉलर की तलाश कर रही है।