(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): विभागवार शासकीय सेवकों को 3 अलग-अलग चरणों में स्थानीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय स्थित ई-दक्ष केन्द्र में ईएसएस, डिपॉजिट, एसएम, पेंशन, एईपीएस, ई-कुबेर और ई-मुद्रा व ई-साइन से संबंधित आईएफएमआईएस केयर थीम अंतर्गत विभिन्न मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया गया।
जिला कोषालय अधिकारी जी.एल. गुवाटिया ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आईएफएमआईएस में हुए परिवर्तन की जानकारी देना है और सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर का आसानी से उपयोग कर सकें।
श्री गुवाटिया ने बताया कि जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अपने लाग-इन का प्रयोग स्वयं करने के लिए निर्देशित किया, जिससे वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हानि, गबन आदि जैसी घटना अधिनस्थ कर्मचारियों द्वारा अधिकारी के लॉग-इन का उपयोग कर की गई है, वैसी कोई घटना जिले में न हो। प्रशिक्षण में उपस्थित विभिन्न डीडीओ की समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान मुकाम सिंह टैगोर द्वारा किया गया।