CG New Flight
छत्तीसगढ़ और प्रदेश के राजधानी वासियों के लिए विमानन कंपनियों की उड़ान को लेकर एक खुशखबरी है। जल्दी ही राजधानी रायपुर से जयपुर, विशाखापट्टनम और पटना के लिए उड़ानें शुरू हो सकती हैं। विमानन कंपनी द्वारा इन उड़ानों के लिए अपने शेड्यूल में शामिल करके प्रस्ताव भेज दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रपोजल पर मुहर लगने के बाद मार्च के महीने से ही इन उड़नों की शरुआत भी की जा सकेगी।
Flights will start from Raipur
बता दें कि विमानन कंपनी द्वारा शुरु की जाने वाली इन उड़नों के बाद से प्रदेश की जानता के लिए छत्तीसगढ़ से की राजधानी रायपुर से जयपुर, विशाखापट्टनम और पटना के लिए सीधी उड़ानों की सुविधा मिलने लगेगी। जानकारी दी गई है कि जैसे ही उच्चाधिकारियों के पास भेजे गए इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है वैसे ही उन उड़ानों का संचालन कर दिया जाएगा।
flights will start
साथ ही इंडिगो एयरलाइंस द्वारा पहले ही 26 मार्च से इंदौर केसाथ ही भोपाल से नई उड़ानों का संचालिए किए जाने की जानकारी दे दी गई है। मार्च माह में शुरू होने वाली इन सभी उड़ानों के संबंध में जब ट्रैवल्स कारोबारियों से बात की गई तो उनका उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य पहले ही किया जा चुका है। जिसके तहत रायपुर से इन क्षेत्रों के लिए उड़ानों का ट्रैफिक कैसा रहेगा इसके बारे में भी जानकारी ले ली गई है।
aviation company sent proposal
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विमानन कंपनियों द्वारा लगातार ही अपनी उड़ानों में इजाफा किया जा रहा है। जानकारी दी गई है कि ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही रायपुर से शिर्डी के साथ ही अमृतसर और राजकोट के लिए उड़ानों का संचालन किया जा सकेगा। इन उड़ानों के शुरू होने बाद से ही प्रदेश के लोगों के लिए इन सभी सीधी उड़ानों का लाभ मिलने लगेगा।