Atlantis The Royal Resort : जब भी आप कहीं धूमने जाते है तो होटल में तो जरूर रूकते होंगे। अपने भी कई महंगे से महंगे होटलों में रात गुजारी होगी। देश और दुनिया में ऐसे कई होटल है जिनका किराया हजारों रूपये है, लेकिन अगर आपसे कहा जाए की एक ऐसी भी होटल है जिसका किराया आपकी जिंदगी भर की कमाई से भी ज्यादा है तो आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन ये सच है।
दरअसल, हम बात कर रहे है दुबई के एक होटल की। जिसका किराया आपकी सोच से परे है। जी हा। इस होटल का नाम अटलांटिस द रॉयल रिजॉर्ट हैं यह होटल दुनिया के सबसे बड़े होटलों में से एक है। यह होटल पर्यटकों को लग्जरी सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है। यह होटल पूरी दुनिया में सबसे महंगा रिजॉर्ट माना जाता है।
एक रात का इतना किराया
इस होटल में एक रात रूकने का किराया करीब 100000 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रूपये में 82.5 लाख रूपये बनाता हैं। इस होटल में 800 लग्जरी कमरे है। होटल के किराए से आप अंदाजा लगा सकते है की यह होटल कितना लग्जरी होगा।
सोने से बनी होटल की लॉबी
अटलांटिस होटल के अंदर बने एक्वेरियम और कमरे व लॉबी के अंदर सोने और संगमरमर की सजावट की गई है। होटल की दीवारों को असली सोने के वॉलपेपर से सजाया गया है और बाथरूम संगमरमर से बने हैं। इसके अलावा अटलांटिस द रॉयल होटल में सबसे सस्ते कमरे की कीमत लगभग 4,134 दिरहम है, जो लगभग 92,000 रुपये है। इसके अलावा होटल के पैनोरमिक पेंटहाउस का एक रात का किराया लगभग 36,000 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 30 लाख रुपये है। अल्ट्रा-लक्जरी होटल में 17 सेलिब्रिटी रन रेस्तरां और बार हैं, और दुनिया का सबसे बड़ा जेलीफिश एक्वेरियम भी है।