MP Coronavirus: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे है। प्रदेश के तीन बड़े शहरों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप का माहौल है। खबरों के अनुसार राजधानी भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में कोराना के मामले सामने आए है। कोरोना के मामले सामने आने के बाद से सरकार चिंतित है। बता दें कि कोरोना विशेषज्ञ पहले ही कह चुके थे कि गर्मी के दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ सकती हैं।
गर्मी में कोरोना का खतरा
डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक कोरोना की लहरों में देखा गया है कि गर्मी आने पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इस बार भी धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने की आशंका है। ग्वालियर के मरीज में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। वही भोपाल और इंदौर में दो-दो कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश में 462 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक इंदौर जिले का निवासी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान चार लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवानेवालों में तीन भोपाल के और एक मुरैना का व्यक्ति है। कोरोना के मरीज बढ़ने से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
डॉक्टरों ने दिए कोरोना से बचाव के उपाय
गर्मी में कोरोना की दस्तक को देखते हुए डॉक्टरो ने कोरोना से बचने के उपाय दिए है। डॉक्टरों के अनुसार पहले कोरोना का प्रिकॉशन डोज लगवाना जरूरी, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचे, चेहरे पर मास्क का उपयोंग करें, खास तौर पर भीड़भाड़ इलाकों में, सर्दी, जुखाम या बुखार होने पर कोविड की जांच कराएं, घर में प्रवेश करते समय हाथ और पैर अच्छी तरह धोएं।