Village Of Dwarves: विशालकाय दुनिया में अनगिनत किस्से पनपते रहते है जहां पर रहस्यों से भरी जिंदगी में आज एक किस्सा सामने लेकर आए है जहां पर एक ऐसा गांव है यहां सात साल की उम्र के बाद लोगों का कद बढ़ना बन्द हो जाता है तो इन्हें बौना या (Dwarves) कहते है। इस प्रकार ही ऐसा कोई भी इंसान नहीं होगा जिसकी हाइट 7 साल के बाद बढ़ी हो यहां पर हर कोई 2 से 3 फीट का ही होता है।
जानिए कहां का है ये गांव
आपको बताते चलें कि, दुनिया के हिस्से में यह गांव चीन के शिचुआन प्रांत (Sichuan) में आता है जहां पर रहने वाला हर व्यक्ति छोटी हाइट यानि बौना है। यहां पर सामान्य बच्चों की तरह बच्चे नार्मल होते हैं, जैसे-जैसे वो बड़े होते हैं उनकी लंबाई बढ़ती भी है, लेकिन 7 साल के बाद लंबाई बढ़नी बंद हो जाती है। लंबाई न बढ़ने की वजह से इस गांव को शापित कहा जाता है। आखिर इस गांव में बौने ही व्यक्ति क्यों है इसके बारे में जानने की कोशिश की गई तो वैज्ञानिकों ने इस इलाके के प्राकृतिक संसाधनों, यहां के खान पान और पानी सहित बहुत सी चीजों की जांच की, लेकिन इस बात का पता नहीं चल सका कि यहां के लोगों की लंबाई क्यों नहीं बढ़ती है।
कोई बताता है बीमारी को कारण
आपको बताते चलें कि, यहां रिसर्च के फेल होने के बाद लोगों द्वारा तर्क दिया जाता है कि, इस गांव में आधे से ज्यादा लोग बौने हैं. यहां अक्सर 2 से 3 फीट लंबाई ही लोग देखने को मिलते हैं। यहां पर कुछ लोगों का कहना है कि,दशकों पहले आई एक बीमारी ने यहां के सब लोगों को चपेट में ले लिया था, जिस वजह से यहां के लोगों की हाइट नहीं बढ़ती। यह भी कहा जाता है कि, इस गांव की मिट्टी में पारा (Mercury) की मात्रा ज्यादा है. इसलिए इसमें पैदा होने वाले अनाज को खाने से लोगों की लंबाई नहीं बढ़ती है। कुछ वैज्ञानिक बताते हैं कि कई साल पहले जापान ने यहां जहरीली गैस छोड़ी थी जिससे यहां के लोगों में बौनापन आ गया है।