भोपाल। MP Budget session 2023 एमपी में चल रहे विधानसभा सत्र के चौथे दिन एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा से बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें भारी हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित की गई। संसदीय कार्यमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी को बर्खास्त करने का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद इस पर जमकर हंगामा हुआ।
जीतू पटवारी की बर्खास्त करने का प्रस्ताव पर हंगामा हुआ। जिसके बाद ये बड़ी कार्यवाही की गई। इसमें कहा गया कि ‘जीतू पटवारी को बजट सत्र से बर्खास्त करें।’
10 मिनट बाद सस्पेंड — MP Budget session 2023
हंगामा देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से कांग्रेस विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद भाजपा विधायकों ने कहा कि पटवारी अपनी टिप्पणियों को लेकर माफी मांगें,वरना आसंदी उनके खिलाफ कार्रवाई करे। इस बीच हंगामे के चलते कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने जीतू पटवारी को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब विशेषाधिकार हनन के मामले में दो बार निलंबित कर दिया गया है अगले बजट सत्र तक वे शामिल हो पाएंगे।