MP Teachers Recruitment Varg 3: मध्यप्रदेश से शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती नवंबर माह में शुरू की गई थी। जिसके तहत प्रदेश में 18 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी थी। वही 5 हजार से अधिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती होनी थी। शिक्षक भर्ती को लेकर हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आदेश जारी किया है।
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कहा है कि मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 प्राथमिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2023 24 के लिए कार्रवाई संबंधित निर्देश जारी किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास ना करें। विभाग ने कहा है कि दूसरे विज्ञापन की प्रक्रिया पहले विज्ञापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शुरू की जाएगी। पहले विज्ञापन की कार्रवाई पूरी होने के बाद सूचना प्रकाशित की जाएगी। वही रिक्त पदों की संबंधित जानकारी 26 नवंबर को जारी हुए विज्ञापन के अनुसार ही रहेंगे।
प्रथम विज्ञापन की कार्यवाही पूर्ण होने पर इस संबंध में पृथक से सूचना प्रकाशित की जाएगी। रिक्त पदों की संख्या तथा आयु संबंधी स्थिति आदि 26 नवंबर को जारी विज्ञापन अनुसार ही रहेंगे।
— School Education Department, MP (@schooledump) February 27, 2023
18527 पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में अहर्ता पाए गए उम्मीदवारों को जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति के लिए ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रिया 17 नवंबर 2022 से शुरू की गई है। वहीं इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 7429 जबकि जनजातीय कार्य विभाग के 11098 पदों पर भर्ती आयोजित की जानी है।