Mathura Lathmaar Holi : इस वक्त की बड़ी उत्तरप्रदेश के मथुरा से सामने आ रही है जहां पर होली से पहले प्री होली सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है। यहां पर लट्ठ मार होली की तैयारियों पर SSP शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि, लठ्ठमार होली को लेकर सख्त तैयारिया है।
पुलिस प्रशासन ने दी जानकारी
यहां पर SSP शैलेश कुमार पांडेय, मथुरा ने कहा कि, हम ड्रोन CCTV कैमरा की मदद से निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो कैमरा और सादे कपड़ों में बल किए हैं। मंदिरों में एक नियत संख्या से अधिक लोग न रहें उसके लिए नियंत्रित तरह से श्रद्धालुओं को प्रवेश देंगे।
Mathura: People played ‘lathmaar’ #Holi at Barsana, today. pic.twitter.com/TVuoMR3hNO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2020
बहुपरतीय सुरक्षा की तैयारी
आपको बताते चलें कि, SSP शैलेश कुमार पांडेय, मथुरा ने बताया कि, लट्ठ मार होली को देखते हुए हमने बहु-परतीय सुरक्षा तैयारी की, जिसमें स्थानीय पुलिस, PAC और आसूचना विभाग की टीम लगाई है। हमने 6 जोन, 12 सेक्टर और 15 सब-सेक्टर में बल तैनात किया है। 2000 से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक के लिए तैनात किए हैं: