Congress convention
छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के महाधिवेशन के अखिरी दिन रविवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का संबोधन हुआ। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि – मैंने संसद में एक उद्योगपति पर आक्रमण किया। मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा कि मोदी जी आपका अडानी जी से रिश्ता क्या है? पूरी भाजपा सरकार अडानी जी की रक्षा करने लग गई। वे कहते हैं कि जो अडानी जी पर आक्रमण करता वह देशद्रोही है… अडानी जी और मोदी जी एक हैं।
Rahul Gandhi
उन्होंने कहा कि एक मंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ें? जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसे छोटी थी?यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें ही मत। इसको कायरता कहते हैं। सावरकर की विचारधारा है अगर जो आपके सामने आपसे ताकतवर, मजबूत है उसके सामने सर झुका दो। हिंदुस्तान के मंत्री चीन से कह रहा है कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है, इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते। इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देश भक्ति है?
Chhattisgarh
रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण सत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं, जिससे जनता को कोई मतलब नहीं होता है। रोजगार, युवा, महंगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़े जाने चाहिए। किस प्रकार से विकास होगा, ये हमारी राजनीति होनी चाहिए। बता दें कि कांग्रेस के इस 85वें अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को राजनीति, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामले पर तीन प्रस्ताव पारित किये गए थे। इसके साथ ही खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबोधन हुआ था।
Bhupesh Baghel
राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने: भूपेश बघेल
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की हमारी मांग है लेकिन वे (केंद्र) इसे नहीं मानेंगे। बैलेट पेपर में क्या है, वो दिखता है मगर EVM में कुछ नहीं दिखता। लोगों को अब EVM पर भरोसा नहीं रहा। बघेल ने कहा कि हम सभी की ये इच्छा है कि राहुल गांधी(2024 में) नेतृत्व करें और प्रधानमंत्री बने… ये जो अधिवेशन(कांग्रेस का 85वां पूर्ण सत्र) है वो निश्चित रूप से 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के संदर्भ में है।