Army jawan shot dead in Chhattisgarh
कांकेर। नक्सली हमले में शहीद आर्मी जवान मोतीलाल आंचला का आज रविवार को गृहग्राम बड़े तेवड़ा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शनिवार शाम उसेली बाजार में जवान पर नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में उनकी मौत हो गई थी। आर्मी के ऑफिसर भी नक्सल प्रभावित तेवड़ा गांव पहुंच रहे हैं।
CG Naxal killing
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिले के आमाबेड़ा थानाक्षेत्र के अंतर्गत उसेली गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने सेना के जवान मोती राम नाग (28) की गोली मारकर हत्या कर दी।
Army jawan
पुलिस ने जानकारी दी है कि जवान जिले के बड़े तेवड़ा गांव का रहने वाला था और कुछ दिनों पहले छुट्टी पर अपने गांव आया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान आज जब उसेली गांव के मुर्गी बाजार में था तब संदिग्ध नक्सलियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Motilal Aanchala
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में भी बड़े नक्सली हमले DRG के तीन अफसरों की मौत हो गई। कुंदेड़-जगरगुंडा के बीच हुई इस मुठभेड़ में बड़ा खुलासा हुआ है। सर्च टीम ने घटनास्थल से बैरल ग्रेनेड लांचर बरामद किया गया है, जो नक्सलियों की ओर से दागा गया था। शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए।
martyred
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग (36), आरक्षक कुंजराम जोगा (33) और वंजाम भीमा (31) शहीद हो गए हैं।
Naxalite attack
सुंदरराज ने बताया कि शनिवार की सुबह जगरगुंडा थाना से डीआरजी के दल को गश्त में रवाना किया गया था। पुलिस दल जब सुबह नौ बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य था तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक सहायक उप निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।