Pankh MP Half Marathon : राजधानी भोपाल में बंसल न्यूज चैनल द्वारा आयोजित पंख मैराथन में प्रदेश के हजारों युवाओं, खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर दौड़ लगाई। इस दौरान देश और दुनिया के मशहूर पहलवान बजरंग पुनिया और जुडोका तूलिका मान कलेक्टर अविनाश लवानिया, आईजी इरशाद वली, बंसल ग्रुप के चेयरमेन सुनिल बंसल, अनिल बंसल, बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल, बिजनेस हेड आशीष महेन्द्रू ने मैराथन को हरी झंड़ी देकर रवाना किया।
पंख एमपी मैराथन की शुरूआत टीटी नगर स्टेडियम से की गई, जो राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पहुंची। इस दौरान मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में से विजेताओं को पुरूस्कार वितरण किया गया। प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण के दौरान प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग, करणी सेना के शिवप्रतात सिंह, बंसल ग्रुप के चेयरमेन अनिल बंसल, सुनिल बंसल, बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल, बिजनेस हेड आशीष महेन्द्रू मौजूद रहे। आपको बता दें कि देश के जाने माने पहलवान बजरंग पुनिया का आज जन्मदिन है। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों और प्रतिभगियों ने पूनिया का केक काटकर जन्मदिन मनाया।
खेल एकता, सामाजिकता, देश-प्रेम और अनुशासन का भाव पैदा करता है!
टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित 'पंख मैराथन' का मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर शुभारंभ किया एवं उपस्थित जनों को संबोधित किया।#Bhopal pic.twitter.com/JksQMCDm0i
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) February 26, 2023
Happy Birthday @BajrangPunia
.
Birthday Celebration at PANKH MP Half Marathon Program, Bhopal. @pankhmpmarathon pic.twitter.com/dFDWxEqfqb— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 26, 2023
10 किलो मीटर पुरूष कैटेगरी
10 किलो मीटर कैटेगरी (18 से 34 साल)
तीसरा स्थान — संदीप पाल
दूसरा स्थान — अभिषेक सोनी
पहला स्थान — उपेन्द्र पाल
10 किलो मीटर कैटेगरी , (35 से 44 साल)
तीसरा स्थान — मुकेश मिश्रा
दूसरा स्थान — राजकुमार मौर्या
पहला स्थान — धमेंन्द्रर
10 किलो मीटर कैटेगरी, (45 से 54 साल)
तीसरा स्थान — किेशोर डांगर
दूसरा स्थान — भगवान सिंह
पहला स्थान — शिवप्रकाश
10 किलो मीटर कैटेगरी, (55 से above)
तीसरा स्थान — गुलफारी लाल
दूसरा स्थान — गंगेश्वर
पहला स्थान — सुरेश चंदेल
10 किलो मीटर महिला कैटेगिरी
10 किलो मीटर कैटेगरी (18 से 34 साल)
तीसरा स्थान — रंजना
दूसरा स्थान — मनीषा
पहला स्थान — सोनम
10 किलो मीटर कैटेगरी , (35 से 44 साल)
तीसरा स्थान — प्रवनीत
दूसरा स्थान — नेहा पंथ
पहला स्थान — नेहा गुरसाई
10 किलो मीटर कैटेगरी, (45 से 54 साल)
तीसरा स्थान — तवुशम
दूसरा स्थान — पूजा बंसल
पहला स्थान — डॉ रूही
10 किलो मीटर कैटेगरी, (55 से above)
पहला स्थान — किरण ने प्राप्त किया।