जबलपुर। भारत में लाखों लोग रेलवे से सफर करते है। ऐसे में जब भी कोई त्यौहार आता है, तब रेलवे में यात्रियों कि संख्या में भारी इजाफा देखने को मिलता है। अब होली का त्यौहार आने वाला है। इससे पहले भारतीय रेलवे होली स्पेशल ट्रैन चलने जा रही है जिससे यात्री आपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते है। रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप दो होली स्पेशल गाडिय़ाँ चलाने का निर्णय लिया है।
02189/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन (Single Trip) :-
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 3 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से 22:15 बजे प्रस्थान कर विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल 4 मार्च को रीवा स्टेशन से 18:50 बजे प्रस्थान कर सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 04:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
02179/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन (Single Trip) :-
गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल 5 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से 21:15 बजे प्रस्थान कर विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल 6 मार्च को रीवा स्टेशन से 18:50 बजे प्रस्थान कर सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 04:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कम्पोजीशन- इन दोनों स्पेशल गाड़ियों में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।