Ladali Bahna Yojna : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में आखिरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladali Bahna Yojna) को मंजूरी मिल ही गई। इस योजना को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और 10 दिन बाद यानि 15 मार्च से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने लाडली बहना योजना ujjain news बनाई है। इसमें हमारी बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये मिलेंगे। मेरी बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज,प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। हमने तय किया है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा में शासकीय स्कूलों के बच्चों के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी ताकि उन्हें भी समान अवसर मिल सके।
सीधी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो नहीं रहे, उनके परिवारों और घायलों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।
आज समत्व भवन में कैबिनेट बैठक प्रारंभ करने से पूर्व मंत्री परिषद के साथियों के साथ सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
।। ॐ शांति ।। https://t.co/JIE3NzXGYW pic.twitter.com/WPfAcpJ4xK
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 25, 2023
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी वर्ग किसी भी जाति से कि बहन हो उसे योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी वो इसकी पात्र होगी। उनके खाते में 1000 प्रतिमाह डाला जाएगा।