Big disclosure in Sukuma Naxalite attack
रायपुर/सुकुमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़े नक्सली हमले DRG के तीन अफसरों की मौत हो गई। कुंदेड़-जगरगुंडा के बीच हुई इस मुठभेड़ में बड़ा खुलासा हुआ है। सर्च टीम ने घटनास्थल से बैरल ग्रेनेड लांचर बरामद किया गया है, जो नक्सलियों की ओर से दागा गया था। बता दें कि इन तीनों शहीद जवानों में से जगरगुंडा में 2 जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वहीं एक जवान को चिंतलनार में अंतिम सलामी दी जाएगी। IG बस्तर सुंदरराज पी और SP सुनील शर्मा जगरगुंडा पहुंचेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख जताया है और कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
Sukuma Naxalite attack
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग (36), आरक्षक कुंजराम जोगा (33) और वंजाम भीमा (31) शहीद हो गए हैं।
सुंदरराज ने बताया कि शनिवार की सुबह जगरगुंडा थाना से डीआरजी के दल को गश्त में रवाना किया गया था। पुलिस दल जब सुबह नौ बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य था तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक सहायक उप निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
Sukuma
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को मौके पर भेजा गया और शहीद पुलिसकर्मियों के शवों को जगरगुंडा लाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
Naxalite attack
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि मुठभेड़ में करीब छह नक्सली मारे गए हैं, जिनके शवों को उनके साथी घसीट कर जंगल में ले गए। इससे पहले 20 फरवरी को राज्य के राजनांदगांव जिले में नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुठभेड़ में तीन जवानों की शहादत पर दुख जताया है और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।