नई दिल्ली। CUET-UG 2023 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET)-स्नातक परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की मदद, आवेदन करने में मार्गदर्शन करने एवं जागरूकता के लिये देशभर में सहायता केंद्र खोलने की शुक्रवार को घोषणा की है।
21-31 मार्च के बीच होगी परीक्षा
सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम के लिऐ साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी का आयोजन 21-31 मार्च के बीच निर्धारित किया गया है।यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में इस परीक्षा में अधिक संख्या में अभ्यर्थियों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए सीयूईटी-यूजी हेल्प सेंटर खोलने का निर्णय किया गया है।’’उन्होंने कहा कि इससे खास तौर पर ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों के छात्रों को मदद मिलेगी, उन्हें समान अवसर प्राप्त होगा तथा आवेदन करने आदि में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि अब छात्रों को फार्म भरने के लिए साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।