Indian Economy No.1: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स की नई इंटरनेशनल आईपी इंडेक्स रिपोर्ट में भारत को 55 देशों में से 42वें में स्थान मिला है। बताते चलें कि, दुनिया की 55 प्रमुख इकोनॉमी आईपी अधिकारों के संरक्षण का मूल्यांकन करने का काम करता है और जीडीपी के लगभग 90 फीसदी का प्रतिनिधित्व करता है।
जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि, यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पैट्रिक किलब्राइड ने कहा कि भारत का आकार और इकोनॉमी प्रभाव ग्लोबल स्तर पर तेजी से बढ़ रहा है और भारत आईपी ड्राइवेन इनोवेशन के माध्यम से अपनी इकोनॉमी को बदलने की मांग कर रहा है। जहां पर यह एक लीडर के तौर पर हो सकता है। माना जा रहा है कि, रिपोर्ट में पेटेंट और कॉपीराइट कानूनों से लेकर आईपी प्रॉपर्टी के मोनेटाइजेशन की कैपसिटी और अंतरराष्ट्रीय समझौतों तक सब कुछ शामिल माना जा रहा है।
जानें भारत की क्या है प्रबल संभावनाएं
आपको बताते चलें कि, इस रिपोर्ट में भारत को लेकर कहा कि, भारत में इस क्षेत्र कॉपीराइट-उल्लंघन सामग्री के खिलाफ प्रवर्तन में सुधार के लिए कदम उठाए हैं. आईपी संपत्तियां की बेहतर समझ और यूज को बढ़ावा दिया है और इसके लिए अच्छा फ्रेमवर्क तैयार किया है. उन्होंने कहा कि भारत के लिए आईपी फ्रेमवर्क में बदलाव और नया मॉडल विकसित करना महत्वपूर्ण होगा। आगे ये भी कहा कि, कॉपीराइट पायरेसी में सुधार की संभावनाएं है।