Delhi Mayor salary: इन दिनों राजधानी दिल्ली में मेयर चुनाव के चुनाव को लेकर गहमागहमी का दौर जारी है तो वहीं पर हाल ही में राजधानी दिल्ली को शैली ओबेरॉय को मेयर मिल गया है। वहीं पर क्या आप जानते है आखिर दिल्ली मेयर का क्या काम होता है और इस काम के कितने पैसे मिलते है।
जानिए क्या है दिल्ली मेयर का काम
आपको बताते चलें कि, महापौर यानि की मेयर दिल्ली नगर निगम का प्रमुख होता है, जो लोकल गर्वनमेंट बॉडी माना जाता है। इनके काम की बात कर ली जाए तो, निगम से जुड़ी मीटिंग करना, निगम का एजेंडा सेट करना और निगम के कार्यों के लिए दिशा निर्देश तैयार करना और पार्षदों को निर्देश देने का होता है. इन कार्यों में विकास कार्य करवाना, उनके लिए प्रोजेक्ट बनाना और शहर के इंफ्रास्टक्चर से लेकर पब्लिक हेल्थ, सफाई आदि पर काम करना होता है. इसके साथ ही मेयर निगम का अलग अलग जगह प्रतिनिधित्व करता है। वहीं किस काम के लिए कितने रूपए लगेगे इसका बजट भी दिल्ली मेयर का काम होता है।
जानिए कितनी मिलती है दिल्ली मेयर की सैलरी
यहां पर दिल्ली मेयर की सैलरी आखिर कितनी होती है कि, जानकारी देते चले तो, साल 2017 तक उन्हें 15000 से भी कम सैलरी मिलती थी. उस दौरान मेयर की सैलरी 15000 और 10 हजार रुपये भत्ते के रुप में देने की मांग की गई थी. इसके साथ ही नगर निगम की ओर से हर पार्षद के फंड को 1.5 करोड़ करने का प्रस्ताव किया गया था, लेकिन 2021 में दिल्ली सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। जहां पर सैलरी में पार्षदों को 41 हजार रुपये महीना या 4.9 लाख रुपये सलाना मिलते हैं. साथ ही कुछ भत्ते और विकास कार्य के लिए फंड मिलता है। यहां पर मानें तो, पार्षदों को सैलरी के स्थान पर बैठकों के पैसे आदि दिए जाते हैं।