इंदौर। Indore News इंदौर में बड़ी दुखत खबर सामने आ रही है। जहां कॉलेज छात्र द्वारा जिस प्राचार्य को जलाया गया था। उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई है। आज इंदौर के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आपको बता दें पांच दिन पहले एक छात्र द्वारा मार्कशीट न मिलने पर इस घटना को अंजाम दिया था। अब पुलिस द्वारा छात्र के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
क्या था मामला —Indore News
इंदौर के बीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा को एक छात्र द्वारा मार्कशीट न दिए जाने के कारण पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। जिंदगी और मौत के बीच पांच दिन चले द्वंद के बाद आज तड़के चार बजे चोइथराम अस्पताल में दम तोड़ा।
पुलिस ने छात्र को लिया हिरासत में — Indore News
आपको बता दें इस घटना में छात्र द्वारा भी आत्महत्या करने की कोशिश की गई थी। जिस पर पुलिस को सूचना मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया गया था। इस घटना में छात्र भी 40 जला बताया जा रहा था। इससे पहले आरोपित आशुतोष श्रीवास्तव पर कलेक्टर डा.इलैयाराजा टी ने रासुका लगा दी। पुलिस ने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी सहित रासुका का प्रस्ताव भेजा था।