Shajapur News
शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा को लेकर जिला प्रशासन का संपूर्ण अमला कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में लगा हुआ है। इसी को लेकर शुक्रवार को ग्राम कैथलाय में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होने जा रहे कलेक्टर दिनेश जैन व जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया को मार्ग में ग्राम टिटोड़ीखेड़ा से गुजरते समय सड़क पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। कलेक्टर दिनेश जैन ने तुरंत अपने वाहन को रूकवाया और मार्ग पर से उक्त युवक को कलेक्टर ने अपने साथ अन्य वाहन में चल रहे जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक बीरमसिंह सोंधिया व जेपी शर्मा को तत्काल निर्देश देकर युवक को तुरन्त पास के अस्पताल में उपचार हेतु वाहन से भेजा गया। उक्त युवक को तुरंत उपचार मिलने से अब युवक की हालत बेहतर बताई जा रही है।
Shajapur Collector
कलेक्टर जैन ने मार्ग पर राहगिरो से जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि युवक का नाम देवेन्द्र भिलाला निवासी ग्राम डंगीचा है और वह अपने अन्य साथी युवको के साथ केटरिंग का कार्य करने सोनकच्छ से ग्राम टिटोड़ीखेड़ा में आए थे। वहां पर केटरिंग का सामान लोडिंग वाहन से खाली कर वापसी के लिए बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे कि तभी उक्त युवक देवेन्द्र चक्कर खाकर गिर पड़ा था। कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा किये गये मानवीय द्धष्टिकोण के साथ कि गई मदद को लेकर जिले में स्वृत सराहना की जा रही है। वहीं युवक के परिवारजनों ने भी उनका आभार व्यक्त किया है।