उज्जैन। MP CM : बाबा की नगरी उज्जैन Ujjain में आज सीएम ने शहरवासियों को बड़ी सौगात दी है। आज उज्जैन में 678 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना ladli bahana yojna के फार्म 5 मार्च march से भरना शुरू हो जाएंगे। साथ ही गांवों व वॉर्डों में फार्म मार्च और अप्रैल में भरे जायेंगे। mp breaking news मुख्यमंत्री ने उज्जैन के महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा में विधिवत पूजन तथा मंत्रोच्चार के साथ करोड़ों रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने उज्जैन के महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा में आजीविका मिशन द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपनी शुभकामनाएं दी।
इस महीने से मिलने लगेंगे पैसे — MP CM :
सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के फार्म 5 मार्च से भरना शुरू हो जाएंगे। साथ ही गांवों व वॉर्डों में फार्म मार्च और अप्रैल में भरे जायेंगे। मई में आवेदनों की जांच का कार्य पूर्ण हो जायेगा। 10 जून को बहनों के खाते में पैसे पहुंच जायेंगे। पेयजल योजना के उद्घाटन से गांव को लाभ मिलेगा।
सीएम की मुख्य बातें —MP CM :
प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने लाडली बहना योजना ujjain news बनाई है। इसमें हमारी बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये मिलेंगे। मेरी बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज,प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। हमने तय किया है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा में शासकीय स्कूलों के बच्चों के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी ताकि उन्हें भी समान अवसर मिल सके।
शिक्षकों को वेतन 500 से किया 40 हजार —MP CM :
बेहतर शिक्षा के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के जमाने शिक्षकों की वेतन ₹500 होती थी, हमने इसे बढ़ाकर ₹40-50 हजार किया। गरीब के बच्चों को स्तरीय शिक्षा मिल सके इसके लिए हम सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैं। हमने तय किया है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा में शासकीय स्कूलों के बच्चों के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी ताकि उन्हें भी समान अवसर मिल सके। एक परिवार की तरह हम सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। आपका सुख मेरा सुख है। आपका दु:ख मेरा दु:ख है। दिनोंरात भगवान महाकाल mahakal से एक ही प्रार्थना रहती है कि अपनी जनता की जिंदगी में आनंद और प्रसन्नता ला पायें।
बेहतर शिक्षा के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के जमाने शिक्षकों की वेतन ₹500 होती थी, हमने इसे बढ़ाकर ₹40-50 हजार किया।
गरीब के बच्चों को स्तरीय शिक्षा मिल सके इसके लिए हम सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैं।:मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj
#MPVikasYatra pic.twitter.com/OXJn00bL28— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 23, 2023