Airbag Jeans: बाइक चलाते समय सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता होती है। आमतौर पर कार चलाने के दौरान अगर धीमी गति से कोई दुर्घटना हो जाती है तो कार के अंदर बैठे यात्री और चालक काफी हद तक सुरक्षित रहते हैं। लेकिन बाइक सवारों के साथ ऐसा नहीं होता है। कारों में एयरबैग्स जैसे कई सेफ्टी फीचर्स होते हैं लेकिन बाइक्स में एयरबैग्स नहीं दिए जा सकते। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वीडन की एक कंपनी ने बाइक चालकों के लिए एयरबैग जीन्स लॉन्च की है।
बता दें कि स्वीडिश ब्रांड मो’साइकिल (Mo’cycle) ने जींस की एक ऐसी जोड़ी डिजाइन की है जो एयरबैग फीचर से लैस है। दुर्घटना की स्थिति में निचले शरीर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बाइक सवार के गिरने के कुछ सेकंड के भीतर ये जींस फूल जाती है। एयरबैग से लैस ये जींस देखने में सामान्य पैंट की तरह ही है, लेकिन इनमें खास तरह के फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। पहनने के दौरान आपको बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हुए यह शरीर के लिए आरामदायक भी है।
दो हिस्सों में बनीं है ये खास जींस
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये जींस गंदी होने पर कैसे काम में आएगी तो ऐसे में क्या करें? तो आपको बता दें कि कंपनी ने इस एयरबैग जींस को दो हिस्सों में तैयार किया है। पहला भाग एक नियमित, खिंचाव वाली और हवादार जींस है जैसा कि हम इस्तेमाल करते हैं। बस इसका फैब्रिक थोड़ा अलग है। और दूसरा हिस्सा एयरबैग मॉड्यूल है, जिसे जींस के अंदर लगाया जाता है। यह मॉड्यूल परिनियोजन से पहले पूरी तरह छुपा रहता है। जींस को धोने के लिए आपको बस उसकी चेन खोलकर उसके एयरबैग मॉड्यूल को बाहर निकालना होगा, इसके बाद इसे सामान्य डेनिम जींस की तरह ही धोया जा सकता है।
खास बात यह है कि घुटनों की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इस एयरबैग में खास नी प्रोटेक्टर्स का भी इस्तेमाल किया है, जो दुर्घटना के दौरान सड़क पर गिरने पर ड्राइवर के घुटनों को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है।
जींस का वजन और कीमत क्या है?
सड़क हादसों के आंकड़े बताते हैं कि बाइक चलाने वाले सबसे ज्यादा असुरक्षित होते हैं, ऐसे में ये एयरबैग जींस बहुत काम आएगी है। कीमत की बात करें तो इसे खरीदने के लिए 499 डॉलर यानी करीब 41,317 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी का कहना है कि यह एयरबैग जींस अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। फिलहाल यह दो कलर ब्लैक और ब्लू में मिलेगी।