MP Medical Education
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को घोषणा की है कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों के छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में कोटा प्रदान किया जाएगा। सीएम ने यह घोषणा मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लामता में एक कार्यक्रम के दौरान की है। यहां सीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश नीट ( राष्ट्रीय अर्हता एवं प्रवेश परीक्षा) के आधार पर किया जाता है। हम मेडिकल की पढ़ाई में सरकारी स्कूलों के छात्रों को बिना जाति के भेदभाव के आरक्षण देंगे।
जिन परिवारों की वार्षिक आय आठ लाख रुपए तक है, ऐसे परिवारों से आने वाले बेटा-बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम, लॉ आदि में होता है तो उनकी फीस माता-पिता नहीं, सरकार भरवाएगी: CM#विकास_यात्रा_MP #VikasYatraMP pic.twitter.com/ngMDstjKgx
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 22, 2023
Medical Education
सभा में मौजूद लोगों से यह पूछने पर क्या गरीब परिवारों के छात्रों और किसानों के बच्चों को डॉक्टर बनना चाहिए या नहीं के बाद चौहान ने कहा कि नया कोटा यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों की एक निश्चित संख्या मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को सुरक्षा देनी होगी अन्यथा वे निजी स्कूलों में पढ़ने वालों की तुलना में पिछड़ जाएंगे।
Medical College
मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार गरीब परिवारों के छात्रों की मेडिकल कॉलेज की फीस का भुगतान करेगी। उन्होंने ‘सीएम राइज स्कूल’ खोलने का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार भी सरकारी स्कूलों में सुधार कर रही है। सीएम ने बालाघाट में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की भी घोषणा की।