मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। मानवाधिकार आयोग ने बागेश्वर धाम और कुबेरेश्वर धाम को लेकर सख्ती अपनाई है। छतरपुर के बागेश्वर धाम और सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम के मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
आपको बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में एक महिला के साथ मारपीट और धोखाधड़ी और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में एक बच्ची की मौत के मामले में मानवाधिकार आयोग ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
यह भी बता दें कि कुबेरेश्वर धाम की प्रबंधन समिति पर नीमच की रहने वाली एक महिला ने मारपीट और रूपये ऐंठने का आरोप लगाया था। महिला ने इसकी शिकायत सीहोर के मंडी थाने में दर्ज कराई है। वहीं राजस्थान की रहने वाली एक महिला अपनी बीमार बेटी को लेकर बागेश्वर धाम पहुंची थी। जहां उसकी मौत हो गई। आलय ये था की बच्ची की मौत के बाद भी उसे एंबुलेंस तक नसीब नहीं हो पाई। इन्हीं दोनों मामलों में मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर व एसपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।