Chat GPT VS Google : ओपन एआई द्वारा 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किए गए “चैट जीपीटी” चैट बॉट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि यदि लोगों को यह चैट बॉट पसंद आता है तो इसके चलते गूगल की प्रासंगिता को खतरा हो सकता है। यही कारण है की गूगल की प्रतिस्पर्धी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने भी चैट बॉट “चैट जीपीटी” में निवेश किए जाने की घोषणा की है। Chat GPT
दरअसल, चैट जीपीटी एक ऐसा चैट बॉट है जो किसी भी यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का सटीक जवाब पेश करता है। इसके साथ ही दिए गए जवाब से यूजर्स संतुष्ट है या नहीं यह भी पूछा जाता है। यदि कोई भी यूजर्स दिए गए जवाब से नाखुश है तो ऐसी स्थिति में दिए गए उत्तर के लिए तुरंत दी बदल दिया जाता है। जब तक कि प्रश्न पूछने वाला पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हो जाता। ChatGPT
लोगों को यह चैट बॉट पसंद आने का एक कारण यह भी है कि गूगल सिर्फ एक सर्च इंजिन है, जिसपर यूजर्स द्वारा सर्च किए जाने से उस शब्द से संबंधित लिंक स्क्रीन पर दिखाई दी जाती है। ऐसे में यदि किसी यूजर्स के लिए किसी भी विस्तृत जानकारी चाहिए होती है तो उसे 3 से 4 लिंक पर क्लिक करके लेख को पढ़ना होता है, लेकिन चैट बॉट “चैट जीपीटी” के साथ ऐसा नहीं है। what is chat gpt
चैट जीपीटी द्वारा यूजर्स के पूछे गए सवालों पर स्टडी करके एक विस्तृत लेख तैयार किया जाता है। और एक ही बार में पूछे गए सवाल से संबंधि जानकारी दे दी जाती है। ऐसे में उपयोगकर्ता के लिए एक ही क्लिक पर मांगी गई जनकारी मिल जाती है। यही कारण है कि “चैट जीपीटी” के बारे में इन दिनों लोगों में जानने की उत्सुकता बढ़ रही है। how chat gpt works
यहां बता दें कि यदि आईफोन यूजर्स (iPhone) “चैट जीपीटी” का उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें अपने मोबाइल में सिरी प्रो (शॉर्टकट) को डाउनलोड करना होगा। इसकी मदद से Chat GPT का उपयोग किया जा सकता है। अब तक ChatGPT सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही प्रश्न के जवाब सर्च करने की सुविदा दे रहा है। माना जा रहा है कि जल्दी ही हिंदी में प्रश्न पूछे जाने का आप्शन भी दे दिया जाएगा।